जनसुराज के द्वारा बिहार बदलाव सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान जनसुराज के नेता अशोक मानव के निर्त्त्व में इस कार्यक्रम के आयोजन को किया गया। मौके पर सैलजा सिंह और नगर अध्यक्ष राहुल सिंह भी मौजूद रहे। इस सभा मे रिक्शा चालक,ठेला चालक और मदजुरो को बुलाया गया।