मोहनिया में शुक्रवार की सुबह 8:00AM पर पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन की खुशी में मुस्लिम समाज बड़े ही अकीदत और मोहब्बत के साथ जुलूस निकालते हैं यह जुलूस अमन मोहब्बत और भाईचारे का पैगाम देता है।उस समय जिंदा बेटियों को दफनाना लोग बेटी को अपमान समझते थे,पैगम्बर साहब ने इस क्रूर प्रथा को समाप्त किया और बेटियों को रहमत बताया।पुलिस बल भी मौजूद रहा।