जालौन तहसील क्षेत्र के जालौन उरई मुख्यमार्ग पर कार और ऑटो में भिडंत हो गई है,भिडंत होने से कार सवार एक और ऑटो सवार दो लोग घायल हुए है,वहीं तीनों घायलों को जालौन अस्पताल में भर्ती कराया गया है,बतादे आज दिन मंगलवार समय 2 बजे घटना हुई है,जिसमे तीन घायल हुए हैं,वहीं कार सवार उरई से जालौन की तरफ आ रहा था और ऑटो सवार जालौन से उरई जा रहा था,तभी भिडंत हो गई।