बसेड़ी रोड पर पंजाबी पुरा गांव के पास दो बाइकों की टक्कर में मां-बेटा घायल हो गए। सिंगोरई गांव की रहने वाली 45 वर्षीय अंगूरी और उनका बेटा रायसिंह बाड़ी अस्पताल से इलाज करवाकर लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों सड़क पर गिर गए। अंगूरी के सिर में गंभीर चोट आई। रायसिंह के हाथ और पैर में चोटें आईं।