कटोरिया बाजार के बांका रोड स्थित एक ज्वेलर्स दुकान में शनिवार देर शाम करीब 7 बजे बिजली चलित ऑटोमैटिक मशीन में जेवरात बनाने के दौरान एक कारीगर का हाथ मशीन के अंदर चला गया। जिससे उनका बायां हाथ बुरी तरह कुचला गया। उक्त कारीगर कटोरिया बाजार का पवन ठाकुर बताया गया है। जिन्हें कटोरिया अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया।