गुरूवार की शाम करीब 6 बजे मिली जानकारी के मुताबिक झिंझाना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस से शिकायत की। महिला ने आरोप लगाया कि वह खेत पर चारा लेने के लिए गई थी। इसी बीच गांव के ही शोएब और सद्दा नाम के 2 युवकों ने धोखे से बगैर सहमति के उसकी वीडियोग्राफी की। महिला ने आरोपियों के कृत्य से निजता भंग होने की आशंका जताई है।