छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों के 16हजार NHMकर्मियों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है।इसी कड़ी में बेमेतरा के 400 NHM कर्मियों ने अपना सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया।वहीं सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने सीएमएचओ कार्यालय के बाहर कड़ी बैरिकेडिंग की हैं।नियमितीकरण और10सूत्रीय मांग पूरी नहीं होने के बाद NHM कर्मियों ने निर्णय लिया।NHMकर्मियों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस बल।