आमला तहसील के कनोजिया गांव में 1 सितंबर 12 बजे करीब भारतीय किसान संघ के बैनर तले भगवान बलराम जयंती का उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया है। इस दौरान समिति के द्वारा रैली निकाली गई है। और ग्रामीणों ने जगह जगह स्वागत किया है। समिति के नरेंद्र कापसे ने बताया कि भगवान बलराम जयंती उत्सव मनाया गया है।जिसमें समिति ने भगवान बलराम की झांकी के साथ रैली निकाली गई है।