फतेहपुर जनपद के थाना कल्यानपुर क्षेत्र के अंतर्गत जलाला गांव में शुक्रवार व शनिवार की मध्य रात को अज्ञात चोर अच्छे लाल यादव के घर के अंदर घुसे और नगदी व जेवर सहित लाखों रुपए की संपत्ति चोरी कर ले गए। चोरी की सूचना शनिवार की सुबह 8 बजे पुलिस को दी गई। पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू किया है। उप निरीक्षक चंदन सिंह ने कहा कि जांच पड़ताल की जा रही है।