चाचौड़ा थाना पुलिस ने डीजल चोरी करने वाले चार चोरों को पकड़ा है। 24 सितंबर को थाना प्रभारी ने बताया, 24 सितंबर सुबह NH 46 जयसिंहपुरा बाईपास पर सड़क किनारे खड़े डंपर से डीजल चोरी कर भाग रहे कार सवार प्रीतम सेन राजेंद्र प्रजापति रोड सिंह सेन हेमराज जाटव निवासी मोया थाना ब्यावरा जिला राजगढ़ को गिरफ्तार किया है। 70 लीटर डीजल और कार जप्त कर मामला दर्ज किया है।