शाहजहांपुर। गर्रा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से न्यू सिटी ककरा क्षेत्र में हालात गंभीर होते जा रहे हैं। यहां पानी अब सड़कों पर बहने लगा है, जिससे लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। स्थानीय निवासियों में बाढ़ की आशंका गहराने लगी है। लोगों का कहना है कि यदि जलस्तर इसी रफ्तार से बढ़ा तो स्थिति और विकराल हो सकती है।