SP विनीतजायसवाल ने शनिवार दोपहर 2 बजे पाटेश्वरी पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग कॉलेज और LBS पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं से संवाद कर महिला सुरक्षा साइबर सुरक्षा एवं आत्म रक्षा के प्रति जागरूक किया है, एसपी ने आत्मरक्षा के उपाय तथा कानून के प्रदत्त अधिकारों की विस्तृत जानकारी दी,इस दौरान इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रबंधक B.N मिश्रा सहित प्रोफेसर व कर्मचारी मौजूद थे।