साखी आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक तीन की कुछ तस्वीर सामने आई है। जिसमें गंदगी का अंबार बाहरी हिस्से में दिख रहा है। जो फर्श है वह कीचड़ और पानी से सनी हुई है। जिससे बच्चे गिरकर घायल भी हो रहे हैं। लोगों की शिकायत के बाद भी हालत जस के तस है। यह तस्वीर जैतपुर के साखी गांव के आंगनवाड़ी क्रमांक 3 की है। आकाश पटेल ने बताया की समस्या की शिकायत हमने पंचायत में की है।