नेशनल हाईवे 30 फरसगांव और केशकाल के बीच आवराभाटा जंगल में अज्ञात लोगों के द्वारा रात में वाहनों पर पत्थराव कर रहे है।बीती रात जगदलपुर से रायपुर जाते वक्त IBC24 के टीम की कार पर भी पथराव हुआ है।जहां अज्ञात व्यक्ति द्वारा कार पर पत्थर फेंकने वीडियो भी सामने आया है।घटना की सूचना पर कोंडागांव एसपी वाय अक्षय कुमार ने संज्ञान लिया है। पुलिस पतासाजी जुटी हुई है।