चुनार के पिरल्लीपर गांव के पावर हाउस स्थित बाउंड्री वाल के पास गोकशी का मामला जंगल में आज की तरह क्षेत्र में फैल गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। गांव निवासी अखिलेश यादव ने खूंटे से गाय को गायब देखा तो 112 पुलिस और कजरहट चौकी को फोन कर इसकी जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने देखा कि गाय का मांस पड़ा हुआ है।