स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन डॉ दीपक कुमार अपने कार्यालय कक्ष में शुक्रवार दोपहर तीन बजे गैर संचारी कर्मी, एसटीएस, हेल्थ मैनेजर व सभी प्रभारी डॉक्टर के साथ किया बैठक किया है. बैठक में सभी निर्देश देते हुए कहा कि इंटेसिफाइड कैपेन एवं टीवी जांच को जांच अभियान में तेजी लाया जाए साथ में जागरूकता अभियान भी गांव-गांव में चलाए जाए. आम लोग जागरूक हो सके।