गुना जिले के धरनावदा में 6 सितंबर को आदिनाथ दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र पर जैन समाज ने 10 लक्षण महापर्व के समापन पर भगवान बासुपूज्य स्वामी का निर्माण महोत्सव मनाया। समाज अध्यक्ष सौरभ जैन रवि प्रकाश मुकेश जैन ने बताया, उत्तम ब्रह्मचर्य जैन धर्म के 10 लक्षण पर्व में एक महत्वपूर्ण सिद्धांत है। जिसमें आत्मा रमन करना, इंद्रियों पर नियंत्रण, शुद्ध संयम जीवन जीना है।