ग्रामीण अंचलों में आज भी धड़ल्ले से अतिक्रमण जारी है। ताजा मामला नगर परिषद गुन्नौर सरदार बल्लभ भाई स्कूल कि कलोनी के पास सामने आया जहा श्यामजी पिता राजेन्द्र कटेहा द्वारा शासकीय जमीन पर 100 बाई 100 मे अवैध अतिक्रमण किये हुये है जो कि दिव्यांग एवं कई किसानो को कृषि कार्य हेतु कनेक्शन सुदा डोरियों को काटकर फेकी जाती है।