बेतरी गांव के पास बाइक पर बैठा एक व्यक्ति को बाइक चालक ने गिराकर गंभीर रूप स घायल कर दिया। यह घटना बुधवार को 3:30 की बताई जाती है। जो भभुआ थाना क्षेत्र के मोकरी गांव निवासी 65 वर्षीय कुमार मुसहर बताया जाता है। घायल व्यक्ति ने बताया कि अपने गांव के पास एक बाइक को रुकवा कर उसके बाइक पर बैठ गया था। जहां बाइक चालक ने व्यक्ति को गिराकर भाग निकाला जो घायल है।