केतार के नावाडीह में पानपती कुंवर के घर का एक हिस्सा बारीश से अचानक ढह गया।इससे घर में बंधी दो दुधारू गायें दीवार के मलबे में दबकर मर गईं।घटना के बाद शनिवार को ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर दीवार की मिट्टी हटाई और मवेशियों को मलबे से बाहर निकाला।सूचना मिलते ही मुखिया प्रमोद कुमार, झामुमो नेता सुरेश कुमार, दिनेश वर्मा,इम्तियाज अंसारी, मदन पटेल मौके पर पहुंचे।