जमालपुर के पसही गांव के पास पानी की तेज धार में सवारियों से भरी टेंपो बह गई। जिसमें एक महिला की मौत हो गई। पांच लोगों को बचा लिया गया है। सीओ चुनार मंजरी राव घटना स्थल पर पहुंची। उन्होंने बताया कि एक महिला की मौत हो गई है। लेकिन उसके नाम पता की जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है।