जनपद के महोली इलाके में एक दिन पूर्व बाघ के हमले में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा था। पीड़ित परिवार से मिलने के लिए भाजपा विधायक शशांक त्रिवेदी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाते हुए बताया लापरवाही के चलते वन विभाग के अधिकारियों पर जल्द कार्रवाई होगी।