पूरनपुर मोहल्ला करीमगंज से जुलूस-ए-मोहम्मदी बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ निकाला गया। जुलूस सुबह लगभग सात बजे आरंभ होकर स्टेशन रोड समेत विभिन्न मार्गों से गुजरता हुआ मोहल्ला खानकाह स्थित सावरी आहता में दोपहर लगभग एक बजे संपन्न हुआ। बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। पैगंबर-ए- इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम की यौमे विलादत पर मनाया गया।