बताया जाता है कि 5 वर्षीय बालक फैज अली पिता वजीर अंसारी रोज की तरह अपने आंगनबाड़ी केंद्र खेलने पढ़ने एवं पोषाहार लेने जा रहा था कच्ची रास्ते से। जहां रास्ते में जमीन मालिक अजय शाव ने द्वेष मे आवागमन रोकने के उद्देश्य से बड़ा सा गड्ढा कुछ दिन पूर्व ही खोज रखा था। जिसका शिकार आज 5 वर्षीय बालक हो गया। मामले पर लातेहार पुलिस ने कहा कि जांच उपरांत कार्रवाई होगी।