भरनो प्रखंड कार्यालय सभागार में डीसीएलआर राजीव कुमार ने बुधवार को सीओ अविनाश कुजूर सहित प्रखंड कर्मियों के साथ बैठक कर मनरेगा,पीएम आवास,अबुवा आवास,आम बागवानी,जन वितरण सहित प्रखंड में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा किया।फिर उन्होंने डोम्बा पं के मदनपुर गांव में अबुआ आवास,आम बागवानी का निरीक्षण किया।इस निमित उन्होंने रानी देवी और मरियम मिंज को निर्देशित की