चतरा उपायुक्त श्रीमती कृतिश्रीजी शनिवार को लगभग 1 बजे जिले के प्रसिद्ध कुन्दा के महादेव मठ पहुंची और भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। इस दौरान उपायुक्त ने डीएम्फडी से हुए कार्यों का भी निरीक्षण किया और महादेव मठ में राजा का खंडहर किला का जायजा लिया। उपायुक्त ने कहा कि जल्द ही महादेव मठ में विकास के लिए कार्य किए जाएंगे। उन्होंने महादेव मठ के ऐतिहासिक और धार्मिक