बेतालघाट में दो दिवसीय जन्माष्टमी मेला कृष्ण डोले के विसर्जन के साथ संपन्न हुआ। 50 से अधिक गांवों के लोगों ने डोले के दर्शन किए। दुर्गापुरी मंदिर से डोले को ढोल नगाड़े के साथ नगर भ्रमण के लिए ले जाया गया। लोगों ने पुष्पवर्षा कर श्री कृष्ण डोले का स्वागत किया। श्री कृष्ण के जयकारों से बेतालघाट क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। देर शाम कौशल्या नदी तट पर विसर्जन किया।