रावतसर पुलिस ने ई मित्र की दुकान में चोरी करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस से गुरुवार को मिली जानकारी अनुसार रामदेव मंदिर से बस स्टैंड रोड पर न्यू जय अंबे ई मित्र की दुकान से चोरी हमले में अनुसंधान के दौरान शिव उर्फ शिवला पुत्र चंदूराम मेघवाल निवासी वार्ड नं 12 रावतसर को गिरफ्तार किया गया है। चोरी शुदा बरामदगी व पुलिस अनुसंधान अभी जारी है।