तहसील आंवला के थाना भमोरा क्षेत्र में एक कथित गौ तस्कर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।मंगलवार को सुबह आठ बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार वीडियो में आरोपी चाकू लेकर स्थानीय निवासी को धमकाता दिख रहा है। यह घटना 13 जुलाई की बताई जा रही है।घटना ग्राम मजनूपुर की है।