गुरुवार को 11 बजे मुस्लिम मुसाफिरखाना परिसर में भाकपा माले का जिला दसवां सम्मेलन संपन्न हुआ है। वक्ताओं ने कहा कि 2014 से केंद्र की सत्ता में बैठी भाजपा की सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सनातन के नाम पर पूरे देश में जाति एवं धर्म का द्वेश फैलाकर आम जनता के जीवन में जहर घोल रही है। विरोधी सरकार एक ही गहरी साजिश के तहत उनकी एकता को तोड़ने का काम कर रही हैं।