भांडेर तहसील क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के बीच भांडेर के बेरछ गाँव में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रविवार सुबह 11 बजे प्राचीन हनुमान मंदिर के शिखर पर आकाशीय बिजली गिर गई। इस हादसे में मंदिर का शिखर क्षतिग्रस्त हो गया और उसके टुकड़े परिसर में बिखर गए। राहत की बात ये रही कि जिस समय यह हादसा हुआ, उस वक्त मंदिर परिसर में श्रद्धालु मौजूद थे।