खलीलाबाद हीरालाल पीजी कॉलेज के पूर्व संस्कृत विभागाध्यक्ष राम शुभम ओझा के निधन की सूचना पर खलीलाबाद शहर के बददहिया बाजार आवास मंगलवार की दोपहर 12:30 बजे पहुंचे सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त कर पीड़ित परिजनों से की मुलाकात बधाया ढांढस।