बड़वानी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम एकलरा बसाहट स्थिति सातमात्रा मंदिर के पास नर्मदा नदी में से एक अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद कर पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है। कोतवाली थाना प्रभारी से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम एकलरा बसाहट से लगी नर्मदा नदी के बेक वाटर किनारे से अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ जिसे पीएम के लिए पहुंचाया गया है।