अयोध्या। अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल शनिवार 4 बजे अयोध्या पहुंचीं। उन्होंने अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासम्मेलन में शिरकत की और संविधान संशोधन विधेयक पर खुलकर अपनी बात रखी। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि 130वां संविधान संशोधन विधेयक लोकतंत्र में पारदर्शिता, जवाबदेही और नैतिक राजनीति की दिशा में बड़ा कदम है।