पट्टी कोतवाली क्षेत्र के सपहाछात गांव की रहने वाली छात्रा कुमकुम मिश्रा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है। वह बीते 1 सितंबर की शाम 6:00 बजे के आसपास तहसील मुख्यालय से लाइब्रेरी से पढ़कर अपने घर जा रही थी। इस दौरान उपाध्यायपुर से पहले अज्ञात युवकों द्वारा उसकी साइकिल के पीछे केरियल में रखी उसकी बैग जिसमें उसका टैबलेट, मोबाइल, एटीएम कार्ड आदि पड़ा था।