ग्वालियर की लक्ष्मण तलैया पर युवक की हत्या का मामला, युवक के पिता ने दोस्तों पर लगाए आरोप ग्वालियर की लक्ष्मण तलैया पर एक युवक की हत्या कर दी गई आपको बता दें कि मृतक आनंद के पिता रामबरन पाल ने कहा है कि युवक की हत्या उसके दोस्तों ने की है आनंद सप्ताह में केवल एक या दो बार ही घर आता था। किसी बात को लेकर उसका झगड़ा हुआ और चाकू मार कर उसे मौत के घाट उतार दिया