आज रविवार से पितृ पक्ष की शुरुआत हो गई है। बड़ी संख्या में लोग पितरों का तर्पण करने के लिए वैनगंगा नदी पहुंच रहे है। उनसे परिवार की सुख शांति के लिए आशीर्वाद भी मांगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भाद्रपद मास की पूर्णिमा से पितृ पक्ष की शुरुआत हो जाती है। आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि तक पितृ पक्ष रहता है।