कोतवाली पुलिस ने तीन अन्तरजनपदीय शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से तकरीबन 5 लाख की कीमत का चोरी का सामान बरामद किया है। जिसमें दो अदद सैमसंग इंडस्ट्री पैकेट पैनल, दो UPS, एक Etmax साउंड बॉक्स, वायरलेस कीबोर्ड व माउस शामिल हैं। इसके अलावा नहीं एक तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ चोरी में प्रयुक्त एक वाहन भी बरामद किया है।