थाना शहजादपुर क्षेत्र नजदीक गाँव पतरेहड़ी हाईवे से नशा तस्करी के मामले मे सीआईए-नारायणगढ़ के पुलिस दल ने उप निरीक्षक रवि कुमार के नेतृत्व मे सुरिन्द्र सिहँ निवासी चाँदपुर कालोनी थाना गाँधीनगर जिला यमुनानगर को 53 किलो 480 ग्राम चूरापोस्त व गाड़ी सहित गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेशानुसार 5 दिन का रिमाण्ड प्राप्त किया। रिमाण्ड के दौरान आरोपी से पूछताछ की जाएगी।