बदायूं के थाना उझानी कस्बा उझानी के कछला मार्ग पर स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति में अज्ञात चोर ने प्रकाशचंद्र सर्वेश कुमार की आढत के ताले तोड़कर गल्ले में रखे लगभग 10 - 15 हजार रुपए के कटे नोट, संगम ट्रेडिंग कंपनी के ताले तोड़कर 10 हजार रुपए के कटे नोट, दो हजार रुपए के सिक्के चोरी कर लिये वही शंकर लाल ट्रेंडिंग कंपनी के भी चोर ने ताले तोड़ दिए ।