उपमंडल बड़सर के अंतर्गत आने वाली शुक्कर खड्ड से बैरी जाने वाली सड़क पूरी तरह टूट गई है। यह मार्ग क्षेत्र के लगभग एक दर्जन गांवों को जोड़ता है और ग्रामीण इसी सड़क के माध्यम से हमीरपुर तथा आसपास के क्षेत्रों तक जाते हैं।स्थानीय लोगों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश और भू-स्खलन के कारण सड़क पूरी तरह प्रभावित हो गई है।