नहटौर के ग्राम नरगदी निवासी उस्मान मुमेरे भाई अनस निवासी ठाठ जट थाना स्योहारा के साथ अपनी ससुराल ग्राम नन्हेड़ा से बाइक द्वारा लौट रहे थे। गुरूवार की अपराह्न तीन बजे नहटौर नूरपुर मार्ग स्थित चक मोड़ के पास उनकी बाईक एक अन्य बाईक से भिड़ने के बाद डीसीएम मे जा घुसी। जिसमे दोनो की मौत हो गई।