मिलएरिया थानाक्षेत्र के ग्राम,चकखापर पोस्ट अमावां की रहने वाली नीतू पत्नी संजय ने,बुधवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि,उसके घर में दो दबंग विपक्षी,रिश्तेदारों द्वारा घर में घुसकर मारपीट की गई, जिसको लेकर थाने में शिकायत की गई,लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई,पीड़िता ने,एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में मुकदमा दर्ज कर,कार्यवाई की मांग की गई है।