नुआंव रामलीला मैदान में वर्षों से चली आ रही परंपरा को लेकर दशहरा पर को ध्यान में रखते हुए रामलीला का आयोजन किया गया है आयोजित रामलीला में शुक्रवार की शाम धनुष यज्ञ की लीला पत्रों के द्वारा बखूबी प्रस्तुत की गई। जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ रही।राम का रोल आयुष पांडे तो परशुराम का रोल सत्येंद्र सिंह वही राजा जनक का रोल शिक्षक पंकज कुमार ने निभाया।