अकबरपुर प्रखंड के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के खुरी नदी पर बने पुल पर रविवार की शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब शराब के नशे में धुत दो युवकों ने एक राहगीर पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने न केवल युवक की पिटाई की, बल्कि उसकी गर्दन दबाकर जान से मारने की कोशिश की। इस बात की जानकारी सोमवार को 2:00 बजे मिली। घटना से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।