रूपवास क्षेत्र के बलदाऊजी महाराज के मंदिर पर शुक्रवार को एक दिवसीय मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में आसपास के दर्जनों गांवों के महिला,पुरूष व बच्चों ने मेले में आकर जमकर लुफ्त उठाया। वीरबहादुर सिंह कुशवाह,ब्रजेश शर्मा ने बताया कि मेले में बलदाऊजी महाराज की मूर्तियों पर लोगों ने माखन,मिश्री व चनोरी का भोग लगाया साथ ही मन्नत का धागा बांधकर भगवान की पूजा की।