शहर के परशुराम चौराहे पर स्थित दो केबिनों में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी का माल भी बरामद किया है। 6 सितम्बर की रात को केबिन मालिकों ने प्रतिष्ठान बंद कर घर लौटे थे। अगले दिन जब गौतम यादव व दिनेश अपने-अपने केबिन पहुंचे तो ताले टूटे मिले और काफी सामान पास ही नाले पड़ा हुआ मिला था।