पंजाब में बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए खालसा एड टीम ने बुधवार सुबह 9 बजे पावंटा साहिब गुरुद्वारा दड़ी साहिब में स्थानीय भाईचारे, मेडिकल फैक्ट्रियों और ट्रक यूनियन के सहयोग से राहत सामग्री एकत्र की, गुरु साहिब के चरणों में अरदास के बाद टीम ने दवाइयों, कपड़ों, राशन और पानी से भरे ट्रक प्रभावित गांवों तक पहुँचाए और ज़रूरतमंद परिवारों में बाँटे,अब खालसा एड की अ