मदनपुर थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के बरड़ी गांव से फरार चल रहे दो कुर्की वारंटी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कुर्की वारंटी उसी गांव निवासी योगेंद्र चौधरी व नागेंद्र चौधरी है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने रविवार की दोपहर 3 बजे बताया कि उक्त दोनों पर कोर्ट द्वारा कुर्की वारंट निकल गया था। जो फरार चल रहे थे। जिन्हें गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया गया।