दो दिन अवकाश के बाद सोमवार को कुर्था प्रखंड के बैंकों व सीएसपी केंद्रों पर महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कारण था जीविका दीदियों के खातों में मुख्यमंत्री महिला रोजगार सहायता योजना की पहली किस्त 10-10 हजार रुपए का आना। महिलाएं राशि निकालने के लिए लंबी कतारों में खड़ी रहीं और योजना को आत्मनिर्भरता की ओर सराहनीय कदम बताया।